हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में एबीवीपी-एसएफआई कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस।हिंसक झड़प में दो कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैंज़ जिन्हें इलाज के लिए रिपन अस्पताल ले जाया गया है।
फिलहाल कैंपस में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस माैके पर पहुंच गई है और दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं की हरकतों पर नजर रखी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक समरहिल चौक पर एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं में कहासुनी हुई। इसके बाद ऑटर्स ब्लॉक के बाहर कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई।
छात्र संगठनों ने एक दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। वहीं, कुछ कार्यकर्ता कैंपस में लोहे की राॅड और डंडें लेकर भी पहुंचे हुए।