देव आस्था का प्रतीक सीपुर मेला आरम्भ

Spread with love

शिमला। देव आस्था का प्रतीक सीपुर मेले का उपमंडलाअधिकारी शिमला ग्रामीण एवं अध्यक्ष मेला कमेटी सीपुर निशांत ठाकुर ने विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों को बधाई दी तथा मेले में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों, कलाकारों, स्कूली बच्चों को शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह मेला अति प्राचीन मेला है जो यहां की देव संस्कृति का द्योतक है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के उपरांत आरंभ होने वाले इस मेले का उत्साह लोगों में अत्यधिक है। उन्होंने मेले में विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

उन्होंने लोगों से स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार स्थानीय उत्पाद खरीदने तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनों का अवलोकन कर प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने की अपील की।

इस अवसर पर मेला कमेटी संयोजक बालकराम वर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

मेले में बीडीसी अध्यक्षा चंद्रकांता, प्रधान ग्राम पंचायत मशोबरा गायत्री देवी प्रधान ग्राम पंचायत ढल्ली रमा कश्यप प्रधान ग्राम पंचायत कोहलू जुबब्ड़ प्रेमी देवी प्रधान ग्राम पंचायत मूल कोटी शेर सिंह, उपप्रधान मूलकोटी महिंद्र, भाजपा नेता कमल ठाकुर राज्य कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉक्टर कविंदर लाल, कार्यकारी खंड विकास अधिकारी कामराज भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: