सरकार नहीं ले रही बागवानों की सुध : कौशल मुँगटा

Spread with love

शिमला। सरस्वती नगर से ज़िला परिषद् सदस्य व ज़िला परिषद् शिमला बाग़वानी व उद्योग कमेटी के चेयरमन कौशल मुँगटा ने फिर एक बार सरकार को बागवानों की अनदेखी पर घेरा है।

उनका कहना है कि बेमौसमी बर्फ़बारी व ओलावृष्टि से हुए नुक़सान पर सरकार ने अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई है और मुआवज़े की राशि किसी को नहीं मिली है।

उन्होंने कहा कि एक महीने से ज़्यादा का समय हो चुका है, ना कोई मौक़े पर आया और ना ही कोई रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने जो इसके लिए कमेटी बनाई थी, वो और उसकी रिपोर्ट दोंनो कहाँ ग़ायब हैं। बागवानों को हमेशा सरकार हल्के में लेती आयी है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि अगर यही हाल रहा तो वो ज़रूर बागवानों के हितों की रक्षा के लिये कोरोना के इस काल में सड़कों पर उतरेंगे।

मूँगटा का कहना है कि सरकार अपनी नाकामी को कोरोना की आड़ में छिपाना चाहती है। लेकिन बागवान अपनी आवाज़ दबने नहीं देंगे।

सरकार को समझना चाहिए कि 5000 करोड़ की सेब आर्थिकी प्रदेश के लिए कितनी महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: