नाहन। आज करीब 4.30 बजे पोंटा साहिब शिलाई मार्ग सतौन के पास काली ढ़ांग में एक ट्रक के ख़राब होने के कारण अवरुद्ध है।
यहाँ से केवल दो पहिया वाहन ही जा सकते हैं।
पुलिस ने आग्रह किया है कि इस ओर जाने वाले वाहन अपनी यात्रा सड़क के खुलने तक स्थगित और नियोजित करें।