शिमला। जिला सिरमौर में दर्दनाक हादसा पेश आया है। पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे पर बड़वास के पास एक पिकअप जीप के गहरी खाई में गिरने से 2 युवकों की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पिकअप शनिवार रात ही अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में गिर गयी थी पर किसी को भी इस बाबत पता नहीं चला।
संडे दोपहर जब एक व्यक्ति जंगल गया तो उसे गाड़ी खाई में गिरी दिखी। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शवों को गहरी खाई से निकाला।
जानकारी के अनुसार इस हादसे में चालक गुरु और उसके दोस्त मुकेश की मृत्यु हुई है।