शिमला। अविवाहित कपल्स के लिए ओयो ने अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं।
ट्रैवल एंड होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म ओयो (OYO) ने अपने पार्टनर होटल्स के लिए एक नया चेक-इन नियम जारी किया है। इसे सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में लागू किया गया है। यह नियम इस साल से प्रभावी हो गया है।
अपडेटेड गाइडलाइन्स के अनुसार, अविवाहित कपल्स को अब होटल में चेक-इन की अनुमति नहीं होगी। यानी सिर्फ पति-पत्नी ही होटल में कमरा ले सकेंगे।
संशोधित पॉलिसी के तहत, सभी कपल्स को चेक-इन के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा। ऑनलाइन की गई बुकिंग के लिए भी यह नियम लागू होगा।
इसे सबसे पहले मेरठ में लागू किया गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही अन्य जगहों पर भी इसे लागू किया जाएगा।