प्रदेश में सरकार द्वारा बस किरायों में 25 प्रतिशत की वृद्धि अनुचित: राठौर

Spread with love

शिमला,11 जुलाई, 2020। कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार द्वारा बस किरायों में 25 प्रतिशत की वृद्धि को अनुचित बताते हुए कहा है कि सरकार का यह निर्णय पूरी तरह जनविरोधी है।

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आज यहां कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार लोगों के साथ बड़ा अन्याय कर रही है।

उनका कहना है कि प्रदेश में कोविड 19 के चलते सरकार ने लोगों को कोई भी राहत प्रदान नहीं की है। उन्होंने कहा है एक तरफ बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी से लोग परेशान है तो दूसरी तरफ सरकार अपने खजाने को भरने में लगी है। सरकार का न तो कोरोना पर ही कोई नियंत्रण हो रहा है और न ही इसकी किसी व्यवस्था पर ही।

राठौर ने कहा है कि प्रदेश में बस किरायों में किसी भी प्रकार की कोई भी वृद्धि नहीं की जानी चाहिए। उनका कहना है कि पेट्रोल, डीज़ल के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि कर सरकार जो अपना खजाना भर रही है, उस खजाने से लोगों को राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि देश प्रदेश में कोविड 19 के नाम पर देश प्रदेश के लोगों की यह लूट दुर्भाग्यपूर्ण है।

राठौर ने कहा है कि भाजपा की नीतियां जनविरोधी रही है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश हित मे कोई भी निर्णय नही ले पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो भी आदेश प्रदेश सरकार को जारी करती है उसे बगैर सोचे समझे आननफानन में लागू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सीमाओं को जिस प्रकार अब पर्यटकों की आवाजाही के लिए खोल दिये गए हैं उससे प्रदेश में कोविड 19 को लेकर लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों ने लोगों की चिन्ता को बढ़ा दिया है, पर सरकार अपने आंख कान बन्द करे बैठी है।

लोगों की समस्याओं को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है। बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई रोकने के कोई भी कारगर कदम उठाने में यह सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: