जोगिन्द्रा बैंक ने लांच की मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन, मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

Spread with love

शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन ‘जे-मुद्रा’ का शुभारम्भ करते हुए कहा कि जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 1700 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया।

उन्होंने कहा कि बैंक के पास 1478.61 करोड़ रुपये की कार्यपूंजी है तथा बैंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के 217600 से भी अधिक लोगों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जा रही है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि इस बैंक में 31 मार्च, 2021 तक 1195.72 करोड़ रुपये की पूंजी जमा है, 525.35 करोड़ रुपये के ऋण दिए गए हैं तथा 46.37 करोड़ रुपये के कुल एनपीए हैं जो कुल ऋण का 8.82 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि बैंक ने वर्ष 2020-21 के दौरान 30.74 करोड़ रुपये की कुल आय की है जिसमें 8.94 करोड़ रुपये का कुल लाभ शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतरीन बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने तथा ‘डिजिटल इंडिया’ को बढ़ावा देने के दृष्टिगत जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक ने मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन जे-मुद्रा आरम्भ की है तथा बैंक द्वारा वर्ष 2013 से उपभोक्ताओं को एटीएम सुविधा प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा अपने उपभोक्ताओं को ईएमवी आधारित रूपे डेबिट कार्ड तथा ईएमवी आधारित केसीसी डेबिट कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं।

जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक की 30 शाखाएं हैं तथा एक एक्सटेंशन काउंटर ज़िला सोलन में है। उन्होंने कहा कि बैंक के 495 हिस्सेदार सदस्य हैं, जिनमें 163 कृषि सहकारी सभाएं, 219 अन्य सहकारी सभाएं, 112 व्यक्तिगत सदस्य इत्यादि शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमुडा द्वारा सोलन में 3.95 करोड़ रुपये की लागत से बैंक के मुख्यालय का कार्य निमार्णाधीन है जो शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा तथा इससे क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग सुविधा मिलेगी।

शहरी विकास एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मोबाइल बैंकिंग सेवा उपभोक्ताओं को बेहतर बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ उपभोक्ता मित्र सेवाएं प्रदान करना भी सुनिश्चित करेगी।

स्वास्थ्य मंत्री डाॅ राजीव सैजल ने कहा कि जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक ने उपभोक्ताओं को बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर जिला सोलन में बैंकिंग के क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: