जानिए कैसे सांझा करें कोरोना की वजह से बच्चों की शिक्षा को लेकर आ रही दिक्कतों पर शिक्षा मंत्री से विचार

Spread with love

शिमला, 07 मई, 2020। शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां बताया कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से ग्रसित है।लाॅकडाउन 3 के तहत सभी शिक्षण संस्थान बंद है, जिसका प्रभाव बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है।हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस परिस्थिति से निपटने के लिए आॅनलाइन कक्षाओं के साथ-साथ बच्चों को किताबें घर पहुंचा दी हैं। हिमाचल प्रदेश के इस कदम की प्रशंसा मानव संसाधन विकास मंत्री ने भी की है।
कोविड-19 का हिमाचल प्रदेश की शिक्षा पर भी असर पड़ा है।इसी को मध्य नजर रखते हुए कल शाम तक अपने सुझाव व प्रश्न शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के फेसबुक पेज @SBhardwajBJP एवं ट्विटर @SBhardwajBJP पर पूछ सकते हैं।9 मई शनिवार के दिन दोपहर 12 बजे शिक्षा मंत्री उन सुझावों और प्रश्नों पर अभिभावकों छात्रों व शिक्षकों से चर्चा करेंगे ताकि इस दौरान आ रही दिक्कतों का समाधान निकाला जा सके और संकट काल में शिक्षा की निरंतरता को प्रदेश में सुचारू रूप से जारी रखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: