ऊना। कोविड नियम न मानने वालों के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई जारी है। बीडीओ ऊना यशपाल सिंह ने नारी ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया और सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने वाले दो व्यक्तियों के चालान काटे।
बीडीओ ने मनोहर मार्केट नारी का जायजा लिया और कर्फ्यू में ढील समाप्त होने के बाद भी खुली दुकानों को बंद कराया और दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी।
यशपाल सिंह ने होम क्वारंटीन में रखे गए लोगों के बारे में जानकारी हासिल की और नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
इस दौरान ग्राम पंचायत नारी की प्रधान स्नेहलता, आशा कार्यकर्ता शिवानी कुमार, ग्राम रोजगार सेवक नीरज कुमार तथा पुलिसकर्मी सौरभ शर्मा साथ रहे।