शिमला। आज एक महिला जो गांव सुलग डा पारनु तहसील अर्की जिला सोलन, जिसकी उम्र 23 साल बताई गयी है और जो शिमला ऑकवुड जाखु में रहती थी, अपने कवाटर/ढारा में मृत अवस्था में पाई गई।
यह एक हाई कोर्ट के एडवोकेट के पास असिस्टेंट थी। पुलिस के अनुसार मृतका की मृत्यु का कारण प्रारम्भिक तौर पर कंरट लगने से प्रतीत हुआ है।
मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा गया है तथा एसएफएसएल विशेषज्ञ टीम को मौके का निरीक्षण करने के लिए ई-मेल से संपर्क किया गया है।
पुलिस ने धारा 174 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और अन्वेषण जारी है।
एडिशनल एसपी सिटी और सदर थाने के एसएचओ ने मौके का मुआयना किया।