शिमला। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डब्लू में 26 नवंबर को विधि दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी ली गई।
हमारे संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को स्वतंत्रता, समानता और सामाजिक प्रतिष्ठा प्रदान की गई है। आर्थिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक प्रत्येक व्यक्ति को अपना विकास करने का सर्वांगीण अवसर प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ आसाराम ने संवैधानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला और समस्त देशवासियों को विधि दिवस की शुभकामनाएं दीं।