बद्दी क्राइम रिपोर्ट

Spread with love

जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज

पुलिस थाना मानपुरा में मो अजीम पुत्र मो अफरोज निवाशी बरेली, उत्तर प्रदेश पर जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया।

आरोपी मुकाम ITC चौक पर आम लोगों को पैसों का लालच देकर जुआ खेलने के लिए उकसा रहा था जिससे कुल 1130 रुपए की नकदी को कब्जे में लिया गया है। आगामी तफ्तीश जारी है।

अवैध शराब बरामद मामले दर्ज

8 अक्टूबर को पुलिस थाना मानपुरा में प्रभारी/निरक्षक महेन्द्र सिहं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुकाम हरायेपुर में बलबीर पुत्र राम रखा निवासी रामशहर के कब्जे से अवैध रुप से रखी 15 बोतलें देशी शराब बरामद की गई। जिस पर धारा 39(1) हिप्र आबकारी अधिनियम के अधीन अभियोग पंजिकृत कर आगामी तफ्तीश ज़ारी है।

8 तारीख को पुलिस थाना मानपुरा में सहायक उप-निरक्षक रतन लाल अन्वेषणाधिकारी थाना मानपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुकाम हरायेपुर में प्रितम सिहं पुत्र मेघ सिहं निवासी कांगड़ा के कब्जे से अवैध रुप से रखी 10 बोतलें देशी शराब बरामद की गई जिस पर धारा 39(1) हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के अधीन अभियोग पंजिकृत कर आगामी तफ्तीश ज़ारी है।

मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही

बद्दी पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मोटरवाहन अधिनियम के अंतर्गत 125 चालान किये।

सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वालों पर कार्यवाही

बद्दी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 13 चालान कोटपा अधिनियम के तहत किये तथा 2,100/- रूपये जुर्माना किया गया है।

अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही

बद्दी पुलिस ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मानपुरा व दभोटा में एक-एक चालान किए जिनमें कुल 12,500 रुपए जुर्माना किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: