हिमाचल। प्रदेश के ऊना के ठठल में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।जानकारी के मुताबिक अंकित पक्का परोह में एक सर्विस स्टेशन में मैकेनिक का काम सीख रहा था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह घर से रेलवे लाइन से होते हुए पक्का परोह में काम पर जा रहा था।इस दौरान ठठल स्कूल के पास वह पीछे से आ रही बरेली से दौलतपुर हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वहीं हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।ठठल पंचायत प्रतिनिधि अमन ज्योति ने कहा कि अंकित कुमार परिवार इकलौता बेटा था। उसकी बहन की भी करीब 10 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।परिवार की माली हालत भी ठीक नहीं है।उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार की हालत को देखते हुए इन्हें फौरी राहत देने की मांग उठाई है।