शिमला पुलिस को मिली चिट्टा तस्करी में बड़ी सफलता, दिल्ली से नाइजीरियन मूल का निवासी गिरफ्तार

Spread with love

शिमला । शिमला पुलिस को चिट्टा तस्करी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। शिमला पुलिस ने चेन के आधार पर पूछताछ कर दिल्ली से एक नाइजीरियन मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

यह व्यक्ति हिमाचल व पंजाब में चिट्टा की तस्करी करता था। नाइजीरियन मूल के पकड़े गए आरोपी की जब हिस्ट्री देखी गई तो पता चला कि यह इससे पहले 2018 और 2019 में तिहाड़ जेल में एक और एनडीपीएस अधिनियम के मामले में बन्द था।

इस तरह आया पकड़ में

16 सितंबर को शिमला के उपनगर न्यू शिमला में 22 से 27 वर्ष की आयु के पांच युवक चिट्टा का सेवन करते पाए गए थे।

उनसे 1.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। उनसे सुई के साथ सीरिंज, तौलने की मशीन, आधे जले हुए नोट, लाइटर, फॉयल पेपर और इस्तेमाल किया हुआ चम्मच भी बरामद किया गया था।

पुलिस ने इन पांचों से जब पूछताछ की तो बैकवर्ड लिंकेज पर काम करते हुए एक 49 वर्षीय आरोपी को पंजाब के जीरकपुर में पकड़ा गया है।

उसे 18 सितंबर को धारा 29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 10.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में दिल्ली के उत्तम नगर से एक 38 वर्षीय नाइजीरियाई नागरिक को धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: