नेरवा, नोविता सूद। प्लान फाउंडेशन द्वारा हिमाचल प्रदेश भवन एवम अन्य निर्माण कामगार बोर्ड की ओर से विकास खंड चौपाल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खूंद नेवल में बुधवार को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस जागरूकता शिविर की अध्यक्षता पंचायत प्रधान उमा बिजटा द्वारा की गई तथा उप-प्रधान रण सिंह गोयल और सचिव ग्राम पंचायत खूंद नेवल शोभ राम कराल्टा इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश कामगार बोर्ड द्वारा चलाई गई नवीनीकरण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पाने के लिए पंचायत के 197 सदस्यों ने इस शिविर में भाग लिया।
इससे पूर्व मंगलवार को ग्राम पंचायत टिक्करी में फाउंडेशन द्वारा हिमाचल प्रदेश भवन एवम अन्य निर्माण कामगार बोर्ड की ओर से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 250 लोगों ने भाग लिया।
इस जागरूकता शिविर की अध्यक्षता प्रधान निर्मला चौहान और सचिव ग्राम पंचायत टिक्करी श्यामा देवी द्वारा की गई एवं शिविर के अंपायर वरिष्ठ नागरिक बालक राम चौहान इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश कामगार बोर्ड द्वारा चलाई गई नवीनीकरण 13 योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।