आदर्श हिमाचल वेलफेयर सोसायटी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन

Spread with love

शिमला। आदर्श हिमाचल वेलफेयर सोसायटी ने 13 जनवरी को रोहडू तहसील की खंगटेडी पंचायत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।

डा दलीप शर्मा आईजीएमसी ने कार्यकम में बतौर मुख्यतिथि के रुप में भाग लिया और कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आपसी भाई चारे, मेलमिलाप व हमारी संस्कृति को बढावा देते हैं।

इस कार्यक्रम में प्रधान रमन चौहान, उपप्रधान हरनाम झामटा, खदराला थाना प्रभारी संजय श्याम, अरबिंद कायथ, पंचायत सदस्य रिप सिंह, सुनील रुक्टा, मेहर सिंह संगरेल व अनिता झामटा मौजूद रहे।

आदर्श हिमाचल वेलफेयर के अध्यक्ष देविंद्र सिंह ने आयोजक की भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि समाज में फैल रही कुरितियों से बचने के लिए, जैसे नशा जो हमारी नौजवान पीढी को अपनी गिरफ्त में ले रहा, इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम व जागरुकता शिविर हर पंचायत में सोसायटी द्वारा लगाएं जाएंगे।

वृक्ष रोपण, पेड बचाओ और पानी बचाओ जैसे काम पंचायत में बड़े स्तर पर करने की जरुरत है ताकि आने वाली पीढ़ी को बचाया जा सके।

पंचायत के तहत आने वाले गांव की महिला मण्डलों ने भाग लिया। गायक जोगिन्द्र संगरेल व चाहत बैंड ने इस कार्यक्रम को चार चांद लगाए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला मंडल कंदरोडा प्रथम, सूड द्वितीय व तृतीय स्थान पर पेखाधार रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: