शिमला। भाजपा प्रवक्ता बलबीर वर्मा और संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस के कुछ मंत्री अपने आप को अग्रिम रखने के लिए आए दिन बयानबाजी कर रहे हैं। यह बयानबाजी केवल मात्र इसलिए हो रही है कि वह हिमाचल के मुख्यमंत्री के बराबर छप सकें और दिख सकें।
उन्होंने कहा कि परंतु हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक दिक्कत सड़कों के मामले में है, सड़के खुल नहीं रही हैं और प्रदेश का किसान बागबान परेशान है।
भाजपा का यह कहना है कि कांग्रेस पार्टी के मंत्री सड़क खोलने पर ध्यान दें, प्रदेश में राम राज्य तभी आएगा जब सड़कें खुलेंगी।
भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा कि अपने विभाग तो कांग्रेस के मंत्री संभाल नहीं पा रहे हैं, सड़के खुल नहीं रही हैं, प्रदेश के लोग परेशान है और कांग्रेस नेता रामराज्य की बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रामराज्य की बात तो उनको छोड़ देनी चाहिए। पहले जो सड़कें हिमाचल प्रदेश को मिली हैं उनको खोलने पर पूर्ण ध्यान देना चाहिए।
केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को सड़कों की दृष्टि से हजारों करोड़ों रुपए दिए हैं, उसका इस्तेमाल कांग्रेस की वर्तमान सरकार को सड़कों को खोलने और उनकी रखरखाव के लिए करना चाहिए।