राष्ट्रपति के शिमला दौरे में बदलाव, अब 4 दिन का होगा दौरा,रिट्रीट में नहीं निजी होटल में ठहरेंगे

Spread with love

शिमला। छराबड़ा राष्ट्रपति निवास “द रिट्रीट’ स्टॉफ सदस्यों में से 3 के कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के पांच दिनों के लिए शिमला आने वाले कार्यक्रम में कुछ बदलाव हुआ है।

अब उनकी यात्रा कार्यक्रम को घटाकर चार दिन का कर दिया गया है। राष्ट्रपति अब शिमला स्थित राष्ट्रपति भवन ‘द रिट्रीट’ के बजाए ओबेरॉय सेसिल में ठहरेंगे। वह 16 को शिमला पहुंचेंगे और 17 को विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे।

राष्ट्रपति को तोहफे, फूल, शॉल देने पर पूरी तरह मनाही होगी।

कोविड के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे को लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सभी पुलिस अधिकारियों और अतिथियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

कोविड प्रोटोकाल का हवाला देते हुए कहा गया है कि राष्ट्रपति के संपर्क में आने वालों को हर हाल में कोविड टेस्ट कराना होगा।

इसके लिए विशेष तौर पर जोर दिया गया है कि टेस्ट कराने और निगेटिव आने के बावजूद अतिथियों व ड्यूटी पर तैनातअधिकारियों-कर्मचारियों को हर समय एन-95 मास्क लगाए रखना जरूरी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: