हमीरपुर। सुजानपुर के विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पटनौण से ताल्लुक रखने वाले युवा वेटलिफ्टर विकास ठाकुर को देश का प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार अर्जुन अवार्ड से अलंकृत होने पर बधाई दी है और इसे हिमाचल प्रदेश खासकर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बताया है।
अपने बधाई संदेश में राजेंद्र राणा ने कहा है कि विकास ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में कई अवार्ड जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और देश व प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
राजेंद्र राणा ने आशा व्यक्त की है कि विकास ठाकुर भविष्य में भी अपनी स्वर्णिम उपलब्धियों का सिलसिला जारी रखेंगे।