महाप्रबन्धक सतीश कुमार ने नौ रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार

Spread with love

प्रीती देवी बनीं मई की सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी

प्रयागराज। महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, सतीश कुमार ने प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित नौ रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए।

पुरस्कृत कर्मचारियों में अनिमेश कुमार शुक्ला, ट्रेन मैनेजर/प्रयागराज/प्रयागराज मण्डल, कैलाश चन्द मीना, उप मुख्य टिकट निरीक्षक/टूण्डला/प्रयागराज मण्डल, नरेन्द्र कुमार, हेल्पर टूण्डला/प्रयागराज मण्डल, उदय नारायण पटेरिया, लोको पायलट मेल/वीरांगना लक्ष्मीबाई/झांसी मण्डल, रामकेश मीना, सहायक लोको पायलट/वीरांगना लक्ष्मीबाई/झांसी मण्डल, कुलदीप सिंह, वरि ट्रेन मैनेजर/ग्वालियर/झांसी मण्डल, सतीश कुमार, लोको पायलट/ आगरा छावनी/आगरा मण्डल, सीएल मीना, सहायक लोको पायलट/ आगरा छावनी/आगरा मण्डल एवं प्रीती देवी, प्वाइण्टसमैन/प्रयागराज छिवकी/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।

प्रीती देवी। को मई 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। प्रीती देवी ने 27 मई को ड्यूटी के दौरान गाड़ी को काशन देने जाते समय, लाइन नं 18 में रेल फ्रैक्चर चिन्हित कर स्टेशन मास्टर को सूचित किया। इस प्रकार इनके द्वारा त्वरित कार्यवाही कर एक संभावित बड़ी दुर्घटना को रोका गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: