इंदिरा गांधी खेल परिसर में प्रेस कल्ब के नियमित सदस्य को मिलेगी निशुल्क जिम की सुविधा

Spread with love

शिमला। इंदिरा गांधी खेल परिसर में शिमला प्रेस कल्ब द्वारा आयोजित इंडोर प्रतियोगिताओं का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। इसमें युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक राजेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।

निदेशक राजेश शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ऐसी प्रतियोगिताओं का समय समय पर आयोजन करते रहना चाहिए ताकि पत्रकार मानसिक तनाव से बाहर निकले और स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि प्रेस कल्ब के जो रेगुलर सदस्य हैं, उनके लिए इंदिरा गांधी खेल परिसर में निशुल्क जिम की सुविधा प्रदान की जाएगी।

प्रेस कल्ब के सदस्यों को क्लब के कार्ड पर प्रवेश दिया जाएगा। ध्यान रहे इसके लिए प्रेस क्लब का रेगुलर सदस्य होना जरूरी है। निदेशक ने सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

पहले दिन टेबल टेनिस व बैडमिंटन के मैच करवाए गए। टेबल टेनिस में फाइनल मैच भानू लोहमी व सुभाष के बीच खेला गया। इसमें भानू लोहमी विजेता रहे और सुभाष रनरअप रहे। वहीं इससे पूर्व सेमिफाइनल मुकाबले में सुभाष ने अभिषेक शर्मा को मात दी और दूसरे सेमिफाइनल मुबाकले में भानू लोहमी ने विक्रांत को हराया।

वहीं पुरूष वर्ग में बैडमिंटन सिंगल प्रतियोगिता में रविंद्र जस्टा, गुलवंत ठाकुर, देवेंद्र, जी एस तोमर, रोहित नागपाल, संतोष, रोहित शर्मा व राजेंद्र ने पहले राउंड में बेहतरीन खेले और अगले दौर प्रवेश किया।

इसके अलावा महिला वर्ग बैडमिंटन सिंगल प्रतियोगिता में पूनम भारद्वाज ने रेश्मा कश्यप को मात दी और अगले दौर में प्रवेश किया।

आज यानी शनिवार को कबड्डी, बॉलीबाल, चैस, कैरम, बैडमिंटन सिंगल व डबल के मुकाबले खेले जाएंगे। इन प्रतियोगिताओं में 80 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे है। प्रेस कल्ब के सदस्यों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

इस बर प्रेस क्लब शिमला की तरफ से पहली बार कबड्डी के मैच करवाए जा रहे हैं। इसमें तीन टीमें भाग ले रही हैं। इंडोर प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित निदेशक राजेश शर्मा को प्रेस क्लब के महासचिव विजय खाची, उप प्रधान विमल शर्मा, संयुक्त सचिव पूनम भारद्वाज, कोषाध्यक्ष यादवेंद्र शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य अंबादत्त शर्मा, रविंद्र जस्टा, सुमित ठाकुर, नरेश कुमार, विजय लक्ष्मी, रेश्मा कश्यप ने टोपी, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: