नेरवा, नोविता सूद। नेरवा तहसील के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय केदी में एसडीएम चौपाल चेत सिंह की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गाँव के ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत बिजमल, केदी, पौलिया एवं गढ़ा-बजाथल ग्राम पंचायतों के लोगों की शिकायतें सुनी गई।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केदी में आयोजित इस कार्यक्रम में तहसीलदार नेरवा, जगपाल सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी चौपाल बलवीर ठाकुर, सहायक अभियंता जल शक्ति उप मंडल नेरवा एन के शर्मा, प्रभारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग नेरवा, उद्यान प्रसार अधिकारी नेरवा, प्रसार अधिकारी नेरवा, सम्बंधित पंचायतों के प्रधान एवं सचिव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सबसे ज्यादा सात शिकायतें विद्युत् विभाग से सम्बंधित प्राप्त की गई, जबकि जलशक्ति विभाग की चार,लोक निर्माण विभाग से सम्बंधित चार, राजस्व विभाग से सम्बंधित दो शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें निवारण हेतु सम्बंधित विभागों को भेजा गया है।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में छह इंतकाल तस्दीक किये गए तथा विभिन्न प्रकार के पच्चीस प्रमाण पत्र लाभार्थियों को मौके पर बना कर प्रदान किये गए।
एसडीएम चेत सिंह ने बताया कि सुशासन सप्ताह के तहत अगला प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम शनिवार को ग्राम पंचायत सरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें लोगों की विभिन्न विभागों से सम्बंधित शिकायतें सुनने के अलावा विभिन्न प्रमाण पत्र बनाये जाएंगे तथा इंतकाल भी तस्दीक किये जाएंगे।
बता दें कि यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत आयोजित किये जा रहे हैं।