नए साल पर केंद्र सरकार ने दिया जनता को और अधिक महंगाई का तौहफा : चरणजीत सिंह

Spread with love

शिमला। नए साल के आगाज के साथ ही कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस के समय में महंगाई भाजपा के लिए डायन थी लेकिन अब जब भाजपा सता में है और कीमतें आसमान छू रही हैं तो मंहगाई भाजपा नेताओं के लिए मामी बन गई है।

नए साल पर केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में वृद्धि कर दी है जिससे भाजपा तो मुनाफे में है लेकिन जनता त्रस्त है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणजीत सिंह सपरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने बीते रोज ही देश की जनता को और अधिक महंगाई का तोहफा दिया है।

जीएसटी की दरों में वृद्धि की गई है जिससे रोजमर्रा की चीजें बहुत अधिक महंगी होने वाली हैं। जिन चीजों पर पहले जीएसटी 5% था वह 12 % हो गया है और जिसमें 12% था वह बढ़कर 15-18 % तक हो गया है।आटा, चावल, दाल, तेल हर चीज मँहगी हो गई है।

चरण जीत सिंह ने बॉलीवुड सितारों पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के समय में अमिताभ, अक्षय, स्मृति ईरानी समेत कई सितारे महंगाई को लेकर बयान देते थे लेकिन भाजपा सरकार के डर से या भाजपा के होकर आज वो चुप हैं। ऐसे लोगों को जनता की समस्या को समझना चाहिए और उनके लिए आवाज उठानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: