नशे के बढ़ते प्रकोप को रोकने और युवा वर्ग को इस से दूर रखने के लिए बैठक आयोजित

Spread with love

शिमला। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी द्वारा बचत भवन में जिला शिमला में नशे के बढ़ते प्रकोप को रोकने तथा युवा वर्ग को इस से दूर रखने बारे बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व बनता है कि समाज को इस बढ़ते क्रुरीतियों के लिए जागरूक एवं सचेत करें।

उन्होंने जिला से आए सभी उपमंडल अधिकारी को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र के स्कूलों तथा कॉलेजों में जाकर जागरूकता शिविरों को करें तथा अपने क्षेत्र के तहसीलदार पटवारी एवं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दें कि वह फील्ड में जाकर देखें कि सरकारी जमीन पर कहीं भांग तो नहीं उगाई जा रही।

आदित्य नेगी ने उपमंडल अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला परिषद सदस्य बीडीसी सदस्य पंचायत प्रधानों एवं वार्ड सदस्यों को भी जागरूक करें तथा उन के माध्यम से पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविरों को करवाएं ताकि हम अपने आने वाली युवा पीढ़ी को इस गंभीर समस्या से बचा सकें।

उन्होंने उप मंडल अधिकारी को दिशा निर्देश दिए कि वह पंचायतों के प्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों के साथ-साथ खेल मैदान ओपन जिम तथा लाइब्रेरी को खोलने के लिए आग्रह करें ताकि युवा वर्ग स्वयं को खेल तथा ओपन जिम में जाकर अपने को स्वस्थ रख सके और नशे की क्रुरीतियों से दूर रख सकें।

उन्होंने कहा कि समाज के हर नागरिक का दायित्व बनता है कि अपने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने में सहयोग करें । उन्होंने शिक्षा विभाग तथा वन विभाग एवं उप मंडल अधिकारियों से फरवरी में होने वाली बैठक में अपने क्षेत्रों में कॉलेज एवं पंचायत स्तर पर किए गए जागरूकता शिविरों की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को नशा मुक्ति केंद्रों के निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी द्वारा पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी तथा उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को पुलिस विभाग के साथ समय समय पर समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आग्रह भी किया जिससे इस क्रुरीतियों से युवा पीढ़ी को बचाया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: