सांसद निधि को लेकर झूठ बोल रहे कांग्रेस नेता : सुखराम

Spread with love

शिमला। भाजपा संसदीय क्षेत्र प्रभारी एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की झूठ बोलने की आदत कभी गई ही नहीं। अब जो कांग्रेस के नेता भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप पर झूठे आरोप लगा रहे हैं वह निराधार है।

अगर आप देखें तो मीडिया के आगे आरटीआई के माध्यम से प्राप्त जानकारी को तोड़ मरोड़ के पेश किया गया। उन्होंने कहा कि हम दूसरी चिट्ठी को देखें तो उसमें साफ लिखा है कि उपरोक्त विषय यानी एमपी के फंड, पर इस कार्यालय यानी डीसी सोलन के पत्र संख्या पीएलजी/VII-9/आरटीआई/2024-4099-4100 दिनांक 19-04-2024 के अनुक्रम में यह सूचित किया जाता है कि सूचना का कुछ भाग छूट गया था अर्थात माननीय सांसद (लोकसभा), सुरेश कुमार कश्यप ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान रु. 18239000/- एक करोड़ अस्सी लाख उनतीस हजार की राशि के कुल 94 कार्यों की संस्तुति किए है, जिनमें से रु. 749000/- सात लाख उन्तालीस हजार मात्र की राशि के 7 कार्य मानसून के बाद एमपीलैड्स के अंतर्गत मरम्मत/पुनर्स्थापना से संबंधित हैं।

सुखराम ने कहा की यह साफ दिखता है कि कांग्रेस पार्टी के नेता केवल मात्र झूठ बोलने के लिए सत्ता में आए हैं और सत्ता के बड़े-बड़े पदों पर रहकर भी झूठ बोलने का काम करते हैं।

कांग्रेस नेताओ को इस कृतज्ञता के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। सांसद ने अपने कार्यकाल में अति उत्तम कार्य किए हैं जो कि कांग्रेस नेताओं से पच नहीं रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: