शिमला। हिमाचल के कसौली थाने में हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और गायक रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा की महिला ने यह मामला दर्ज करवाया है।
अमित का ऑफिस नेताजी शुभाष पेलैस मे था। 3 जुलाई 2023 को वह अपनी दोस्त पूनम तथा अमित के साथ हिमाचल घूमने आयी थी। वहां वह कसौली में एक होटल में रूके थे।
शाम को जब वह लोग घूम रहे थे तो उन्हें दो व्यक्ति मिले जो वहीं रूके हुये थे। महिला व उसकी सहेली की उनसे बातचीत शुरू हो गयी। उनमें से एक मोहनलाल बडौली था जिसने अपने आपको राजनेता बताया और दूसरा रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान था, ने अपने आपको सिंगर बताया।
उन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर तुमने यह बात कमरे से बाहर किसी को बतायी या पुलिस को कुछ भी बताया तो तुम्हें गायब करवा दूंगा और कहीं भी तुम्हारा पता नहीं चलेगा।
डर व शर्म के मारे हम लोग सहम गये, कुछ भी नहीं कर पाये व कह पाये। करीब दो महीने पहले उन्होंने फिर से हमें डरा कर पंचकुला बुलाया जहां हमारे खिलाफ झूठा केस करने की कोशिश की गयी और हमें फसाने की कोशिश भी की।
महिला ने शिकायत में कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये और उनके फोन से उसकी वीडियो व फोटो डीलिट करके उसे इंसाफ दिलाया जाए।