हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष पर हिमाचल में दुष्कर्म का मामला दर्ज

Spread with love

शिमला। हिमाचल के कसौली थाने में हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और गायक रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा की महिला ने यह मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस द्वारा इनके खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला कसौली पुलिस थाना में 13 दिसम्बर 2024 को दर्ज किया गया है लेकिन सार्वजनिक अब हुआ है। इसमें आरोप लगाया गया है कि 3 जुलाई 2023 को इस घटना को अंजाम दिया गया है।
महिला ने अपनी सहेली के साथ थाने में आकर आकर शिकायत दी जिसके अनुसार वह अपनी सहेली के साथ रहती है और अमित निवासी सोनीपत के पास करीब 2 साल से नौकरी करती थी।

अमित का ऑफिस नेताजी शुभाष पेलैस मे था। 3 जुलाई 2023 को वह अपनी दोस्त पूनम तथा अमित के साथ हिमाचल घूमने आयी थी। वहां वह कसौली में एक होटल में रूके थे।

शाम को जब वह लोग घूम रहे थे तो उन्हें दो व्यक्ति मिले जो वहीं रूके हुये थे। महिला व उसकी सहेली की उनसे बातचीत शुरू हो गयी। उनमें से एक मोहनलाल बडौली था जिसने अपने आपको राजनेता बताया और दूसरा रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान था, ने अपने आपको सिंगर बताया।

महिला ने आगे शिकायत में कहा कि बात करते-करते वो हमें यह बोल कर अपने कमरे में ले गये कि बैठ कर बात करते हैं। जय भगवान ने बोला कि वो मुझे अपनी एलबम में अभिनेत्री का रोल देगा और मोहन लाल बडौली ने बोला कि तुम्हें सरकार नौकरी दिलवा दूंगा, मेरी बहुत ऊपर तक पहुँच है।
बाद में उन्होंने मुझे बातों बातों में जबरदस्ती शराब पिला दी। शराब पिलाने के बाद उन्होंने मेरे साथ छेडकानी की जिसका मैंने विरोध किया। इसके बाद उन्होंने मेरी सहेली को डरा धमकाकर एक तरफ बैठाया और मेरे साथ बारी बारी दोनों ने रेप किया। साथ ही मेरी अश्लील फ़ोटो व वीडियो भी बना ली।

उन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर तुमने यह बात कमरे से बाहर किसी को बतायी या पुलिस को कुछ भी बताया तो तुम्हें गायब करवा दूंगा और कहीं भी तुम्हारा पता नहीं चलेगा।

डर व शर्म के मारे हम लोग सहम गये, कुछ भी नहीं कर पाये व कह पाये। करीब दो महीने पहले उन्होंने फिर से हमें डरा कर पंचकुला बुलाया जहां हमारे खिलाफ झूठा केस करने की कोशिश की गयी और हमें फसाने की कोशिश भी की।

महिला ने शिकायत में कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये और उनके फोन से उसकी वीडियो व फोटो डीलिट करके उसे इंसाफ दिलाया जाए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: