नेरवा, नोविता सूद। उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत जोड़ना के गांव जलौना के निवासी केदार सिंह उर्म करीब 48 वर्ष, पुत्र स्व जवालू डाकघर पुलबाहल तहसील चौपाल जिला शिमला का शव बरामद मिला।
यह शव शुक्रवार दिन के समय केदार सिंह के घर से लगभग एक किलोमीटर दुर जलौना सड़क के साथ लगभग दस फुट नीचे घास पतियों में मिला।
जानकारी अनुसार मृतक केदार सिंह पिछले कल दिन के समय अपने घर से जलौना बाजार की और निकला था, लेकिन कल रात को घर वापस नहीं लौटा परन्तु शुक्रवार को दिन के समय सड़क पर खेलते बच्चों द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को सड़क के बिलकुल साथ घास वह पतियों में उल्टा पड़ा देखा गया जिसकी सुचना आसपास के लोगों को लगी तथा स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल भेजा है। डीएसपी चौपाल राजकुमार ने शव बरामद की पुष्टि की है और कहा कि मामले में जांच की जा रही है।