रिकांगपिओ। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शिमला स्थित केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा दो दिवसीय मतदाता जागरुकता अभियान रिकांगपिओ के ज़िला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में शरू हुआ।
अभियान के प्रथम दिन रिकांग पिओ के राजकीय डिग्री कॉलेज , राजकीय आईटीआई, डाइट, राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक स्कूल कोठी और पांगी के छात्र छात्राओं ने स्वीप और भारतीय चुनाव प्रणाली विषय पर आयोजित नारा लेखन, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता को कैनवास पर उतारा।
प्रतियोगिताओं के बाद मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया जिसे जिला उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली के माध्यम से छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरुकता पर आधारित नारों के माध्यम से लोगों को मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के प्रेरित और जागरूक किया। इस मौके पर उपायुक्त ने भी लोगों से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की।
अभियान के दूसरे और अंतिम दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक स्कूल रिकांग पिओ में मुख्यातिथि ज़िला उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक पहले दिन हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्क़ृत करेंगे।
इसके अलावा अभियान का अंतर्गत मतदान प्रणाली और स्वीप विषय पर विशेषयज्ञ छात्रों को जानकारी दे कर जागरूक करेंगे। इस दौरान स्वीप विषय पर एक ओपन क्विज का आयोजन भी किया जायेगा। इस दौरान डाइट रिकांग पिओ के प्रिंसिपल कुलदीप नेगी व अन्य भी मौजद रहे।