मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाजसेवी सुभाष चंद्र व दिनेश चानना के आकस्मिक निधन पर किया शोक प्रकट, परिजनों को दी सांत्वना

Spread with love

करनाल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल प्रवास के दौरान मंगलवार को गायत्री खादी ग्रामोद्योग समिति के संचालक 73 वर्षीय सुभाष चंद्र के आकस्मिक निधन पर सैक्टर 16 रोड़ पर स्थापित खेड़ा कॉलोनी में उनके निवास स्थान पर पहुंचकर शोक प्रकट किया और परिजनों को सांत्वना दी।

बता दें कि सुभाष चंद्र को 13 मई को अचानक निधन हो गया था। वे अपने पीछे धर्मपत्नी कुसुमलता, बेटा अमन वत्स, बेटी नेहा व पूजा सहित हरा-भरा परिवार छोड़कर अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु के चरणों में लीन हो गए हैं।

मुख्यमंत्री ने इसके उपरांत जिला बाल कल्याण समिति के चेयरमैन उमेश चानना के बड़े भाई दिनेश चानना के आकस्मिक निधन पर सैक्टर 13 स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचकर गहरा शोक प्रकट किया और परिजनों को सांत्वना दी। बता दें कि दिनेश चानना का 20 मई को अचानक निधन हो गया था। वे अपने पीछे माता श्रीमती ऊषा सहित, धर्मपत्नी पूनम व तीन लड़कियां छोड़कर गए हैं।

इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी, भाजपा के जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, सुनील गोयल, कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता, भाजपा नेता जगदेव पाढा, नगर पार्षद वीर विक्रम कुमार, युद्धवीर सैनी, राकेश नागपाल, प्रशासन की ओर से उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, अतिरिक्त उपायुक्त डा वैशाली शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: