ग्राम पंचायत पौडिया के तीन गावों के ग्रामीण चार दिनों से अँधेरे में

Spread with love

नेरवा, नोविता सूद। उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत पौडिया के तीन गावों के ग्रामीण पिछले चार देनों से बिजली गुल होने के कारण अंधेरे में जीवन बसर कर रहे हैं। बिजली विभाग की लापरवाही व सुस्त कार्य शैली की वजह से ग्राम धवान्दली, ओबरी, पौडिया के लोगों को कडकडाती ठंड में भारी मुसीबतों का सामना करना पड रहा है।

बिजली गुल होने से बिजली के उपकरण शो पीस बन गए हैं। ग्रामीणों के मोबाइल फोन बंद हो गए हैं और उनका दुनियां से संपर्क टूट गया है। ग्राम पंचायत मुख्यालय पौडिया के समीप लगे बिजली के ट्रांसफोर्मर में गत मंगलवार को खराबी आने के कारण बिजली गुल हो गई थी।

चार दिन बीत जाने के बाद भी बिजली बहाल नहीं हुई है और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मामले में दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है।

प्रधान ग्राम पंचायत पौडिया तपेन्द्र मोहन शर्मा, ग्रामीण रोशन लाल, भिंदर सिंह, केवल राम, लायक राम, भागमल ने कहा कि चार दिनों से बिजली गुल है और उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बिजली विभाग से तुरंत बिजली बहाल करने का आग्रह किया अन्यथा उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।

उधर अधिशाषी अभियंता बिजली बोर्ड प्रताप सिधौली ने कहा कि पौडिया में ट्रांसफोर्मर में खराबी के कारण बिजली गुल हो गई थी जिसे जल्दी ही बहाल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: