बद्दी में अवैध गांजा बरामद, दो मामले दर्ज

Spread with love

बद्दी। शनिवार को पुलिस थाना बद्दी के अन्तर्गत उनि रमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर वर्धमान चौक के नजदीक आरोपी अनिल कुमार पुत्र राज किशोर निवासी जिला छपरा बिहार से तालाशी के दौरान कुल 2.064 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

इस पर पुलिस थाना बद्दी में एनडीपीएस अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

वहीं एक और मामले में पुलिस थाना बद्दी के अन्तर्गत सउनि लखवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर काठा में आरोपी अभिमन्यु पुत्र सुरजीत कुमार गुप्ता निवासी बेलदी जिला छपरा बिहार के रिहीशी कमरा से तालाशी के दौरान कुल 6.228 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

पुलिस थाना बद्दी में एनडीपीएस अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया तथा आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
पुलिस थाना नालागढ़ के अन्तर्गत सउनि के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर रडियाली बाईपास रोड के पास खडे एक ट्रक नम्बर HP12D- 3868 से तालाशी के दौरान कुल 3.08 ग्राम चिट्टा ब्रामद किया गया।

आरोपियों की पहचान विक्रमजीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी फेज-III मकान नम्बर 1 न्यू नालागढ तह नालागढ जिला सोलन व मनप्रीत सिंह पुत्र संदेश कुमार निवासी गांव दत्तोवाल तह नालागढ जिला सोलन के रूप में हुई है।

पुलिस थाना नालागढ़ में एनडीपीएस अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

वहीं पुलिस थाना नालागढ़ के अन्तर्गत उनि अशोक राणा अनवेष्ण अधिकारी पुलिस थाना नालागढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हल्यारा रोड़ पर गश्त के दौरान शक के आधार पर नामदेव पुत्र रामगोपाल निवासी हल्यारा डा गोयला पन्नर तह नालागढ जिला सोलन की दुकान की तलाशी ली गई तो अवैध रूप से रखी 27 बोतलें शराब देसी व 12 बोतलें शराब की बरामद की गई।

बद्दी पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मोटरवाहन अधिनियम के तहत 143 चालान किये।

बद्दी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 13 चालान कोटपा अधिनियम के तहत किये तथा 2200 रूपये जुर्माना किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: