बद्दी। प्रदेश के इंडस्ट्रियल हब बद्दी में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला एक झोंपड़पट्टी में रहती है।
उसकी झुग्गी में बिजली की सुविधा नहीं होने से वो लोग साथ लगती झुग्गी में मोबाइल आदि चार्ज करते हैं।
जब वह महिला उस झुग्गी में मोबाइल चार्ज करने गयी तो झुग्गी में मौजूद दो व्यक्तियों ने उसे अंदर खींच लिया और उससे दुष्कर्म किया।
काफी देर तक जब महिला वापिस नहीं आयी तो उसके घर वाले उसे ढूंढते हुए इस झुग्गी में आये और उन्होंने महिला को उन युवकों के चुंगल से छुड़ाया।
मौके का फायदा उठा कर दोनों व्यक्ति भागने में सफल हो गए।
महिला ने बद्दी महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस दोनों लोगों की तलाश कर रही है।