रेवाड़ी। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2022 के पूर्वाभ्यास के लिए रेवाड़ी जिला में शनिवार से तीन दिवसीय योग शिविर आरंभ हो गया।
डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित शिविर के पहले दिन भगवान धन्वंतरी जी के पूजन के साथ योगाभ्यास आरंभ हुआ।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ एस के काजल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशों पर आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन से पहले आमजन के साथ योग का अभ्यास करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आयुष विभाग हरियाणा व जिला प्रशासन रेवाड़ी तथा हरियाणा योग आयोग एवं पतंजलि योग समिति के सहयोग से आज से तीन दिवसीय योगाभ्यास राव तुलाराम स्टेडियम में शुरू किया गया है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि योग प्रोटोकॉल के प्रथम दिन विभाग के अधिकारीगण के साथ ही शिक्षा विभाग से सहायक खेल शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह व गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर योग प्रोटोकॉल का आरंभ किया तथा आयुष विभाग की ओर से योग सहायक, योग विशेषज्ञ राकेश छिल्लर ने प्रोटोकॉल को आसन प्राणायाम संबंधित अभ्यास करवाएं।
उन्होंने तीन दिवसीय योग शिविर के दौरान आगामी सत्र के लिए सभी योग साधकों व योग प्रेमियों को आमंत्रित किया है कि जिलावासी 30 मई की सुबह राव तुला राम स्टेडियम रेवाड़ी में पहुंचकर योग क्रियाओं में भागीदार बनें।