पंजाब के उपचुनाव में हुई आम आदमी पार्टी की हार पर बोले मुख्यमंत्री, आम आदमी पार्टी का न देश और न ही हिमाचल में कोई भविष्य

Spread with love

शिमला। मुख्यमंत्री ने पंजाब में उपचुनाव में हुईं आम आदमी पार्टी की हार पर टिपण्णी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का न देश में और न ही हिमाचल में कोई भविष्य है।

पंजाब में आप सरकार बनने के बाद हालात बेहद खराब हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। खालिस्तान के झंडे और नारे लग रहे हैं जो पंजाब के लिए ठीक नहीं है।

वहीं मुख्य्मंत्री ने कहा कि बरसात से निपटने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं। अगर कहीं पर सड़क इत्यादि को क्षति होती है तो उसे तुरंत ठीक किया जाए ताकि आगामी सेब के सीजन प्रभावित न हो।

मुख्य सुचना आयुक्त का नाम तय न होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ कागजी कारणों से कल नाम फाइनल नहीं हो पाया लेकिन शीघ्र ही अगली डेट तय करके नाम फाइनल हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: