हिमाचल। प्रदेश में एक समय कहर ढहाने वाला कोरोना अब अपने खात्मे की तरफ बढ़ रहा है। आज की डेट में प्रदेश में सिर्फ 16 कोरोना के मरीज रह गए हैं।
आज प्रदेश में सिर्फ 1 नया कोरोना केस दर्ज किया गया है। यह मरीज जिला चम्बा में पाया गया है। इसके साथ ही 4 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और आज किसी भी व्यक्ति की बीमारी की वजह से मौत नहीं हुई है।
वहीं अब जिला कांगड़ा में 4 केस, बिलासपुर और कुल्लू जिला में तीन-तीन केस, शिमला और सिरमौर जिला में 2-2 मरीज और चम्बा और मंडी जिला में 1-1 केस कोरोना के रह गए हैं। इस तरह कुल 16 एक्टिव केस हैं जो कोरोना पॉजिटिव रह गए हैं।
जब से कोरोना सामने आया था तब से लेकर आज तक प्रदेश में 5044082 लोगों का कोरोना के लिए टेस्ट किया गया है। इसमें 4731470 लोग कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं।
वहीं अब तक 308383 लोग कोरोना से ग्रसित पाए गए हैं। इसके साथ ही 4192 लोगों ने इस बीमारी की वजह से अपनी जान गंवाई है।