शिमला । पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हुए उमंग फाउंडेशन व ग्रीन चाकलू ने बलदेयां के कश्महल गावं के जंगल में 100 पौधे देवदार के व 100 पौधे बेस के रोपे गए ।
उमंग फाउंडेशन का इस बरसात का यह दूसरा पौधरोपण कार्यक्रम था । उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया कि यह पौधे हमारा भविष्य है भूमि कटाव, ग्लोबल वर्मिंग जैसी समस्याओं से यह पौधे हमें बचाएंगे ।
इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ गुड़गावँ से आये हुए सैलानी सचिन वर्मा व परमीता ने भी पौधरोपण में भाग लिया ।
इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग अभिषेक भागड़ा, मोहिल शर्मा, मनोज ठाकुर, उदय वर्मा, समृति,मनीष ठाकुर, रजत, दिवान, टिक्कम, अमित व महेन्द्र ने सहयोग दिया । यह पौधरोपण कार्यक्रम वन विभाग के सेवा निवृत कर्मचारी स्वर्गीय श्री उपेंद्र सिंह को समर्पित किया ।
इस बरसात में उमंग फाउंडेशन के अन्य स्थानों पर भी पौधरोपण के कार्यक्रम होंगे ।