ऊना। आत्म निर्भर भारत योजना के तहत जिला प्रशासन ऊना की ओर से जिला में रह रहे प्रवासियों को खाने के लिए चावल व काला चने की दाल वितरित की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, ऊना विजय सिंह हमलाल ने बताया कि जिला में 48,868 प्रवासियों को मुफ्त राशन सामग्री वितरित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक 4,640 क्विंटल चावल वितरण के लक्ष्य के मुकाबले 3355.1 क्विंटल चावल, जबकि आबंटित 232 क्विंटल काला चना के मुकाबले 142 क्विंटल चना वितरित किया जा चुका है।
इस योजना के तहत फंसे हुए मजदूरों के साथ-साथ ऐसे व्यक्तियों की निशुल्क राशन प्रदान किया जा रहा है जिनका एनएफएसए या राज्य की किसी योजना के अंतर्गत राशन कार्ड नहीं बना है।
इन प्रवासी मजदूरों को दो माह (मई व जून) के लिए 5 किलो चावल प्रति सदस्य व 1 किलो काला चना प्रति परिवार के हिसाब से निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं।