सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 1करोड़ 66 लाख के खाद्यान्न उचित मूल्यों की दुकानों पर किए वितरित

Spread with love

पधर। वैश्विक कोरोनावायरस महामारी व लॉक डाउन कर्फ्यू के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को रियायती दरों पर सस्ता राशन उपलब्ध करवा रही है।

पधर उपमंडल द्रंग विकासखंड में अप्रैल,मई तक 40 पंचायतों में 56 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 23647 परिवार/ राशन कार्ड धारकों को लगभग एक करोड़ 66 लाख 62 हजार 820 रुपए मूल्य की खाद्य सामग्री आवश्यक वस्तुएं उपभोक्ताओं को वितरित की गई। विकासखंड द्रंग कि लगभग 89 हजार 135 लाभार्थियों को लाभ पहुंचा।

पधर उपमंडल विकासखंड द्रंग के खाद्य निरक्षक अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि द्रंग विकासखंड में इस समय 15121 एपीएल राशन कार्ड धारकों, 3826 बीपीएल राशन कार्ड धारकों, अंतोदय अन्न योजना के 2096 राशन कार्ड धारकों तथा प्राथमिक गृहस्थी वर्ग के 2604 राशन कार्ड धारक हैं।

इन सभी वर्गों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से अनुदानित दरों पर माह अप्रैल-मई 2020 प्रतिमाह राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

द्रंग विकासखंड में अब तक 56 उचित मूल्य की दुकानों पर गंधम आटा 4989 क्विंटल राशन कार्ड धारकों को 29 लाख 93 हजार 400 रुपए, चावल 3714 क्विंटल राशन कार्ड धारकों को 22 लाख 28 हजार 400 रुपए, चीनी 553 क्वांटम राशन कार्ड धारकों को 10 लाख 50 हजार 700 रुपए, दालें 895 क्विंटल राशन कार्ड धारकों को 44 लाख 75 हजार रुपए, खाद्य सरसों तेल 59135 लीटर राशन कार्ड धारकों को 48 लाख 49 हजार 70 रुपए, रिफाइंड तेल 9305 लीटर राशन कार्ड धारकों को रियायती दरों पर 8 लाख 37 हजार 450 रुपए, आयोडीन नमक 286 क्विंटल राशन कार्ड धारकों को दरों पर 2 लाख 28 हजार 800 रुपए खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से माह अप्रैल व मई 2020 में खर्च किए गए।

इसके अतिरिक्त वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत प्रदेश में किए गए लॉक डाउन कर्फ्यू के दौरान विभाग द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जिला व दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को व अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों/ गरीब परिवारों को 320 राशन की किटें वितरित की गई। जिसमें गधंम आटा, आयोडीन नमक,चावल, सरसों का तेल, साबुन,मिर्च आदि वितरित किए गए।इन खाद्य सामग्री पर 1 लाख 80 हजार रुपए खर्च किए गए।

लॉक डाउन कर्फ्यू को देखते हुए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत चयनित परिवारों को 3 निशुल्क गैस रिफिल सिलेंडर देने का भी निर्णय लिया गया।

इस दौरान विकासखंड द्रंग में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कुल 1078 लाभार्थी चयनित है जिन्हें पहले ही गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं तथा सरकार द्वारा लिए गए नियमानुसार इन पात्र लाभार्थियों में से लगभग 780 लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर दे दिए गए हैं तथा शेष लाभार्थियों को निशुल्क गैस रिफिल सिलेंडर उनकी मांग अनुसार उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हिमाचल गृहणी

सुविधा योजना के लाभार्थियों को भी एक अतिरिक्त गैस रिफिल निशुल्क उपलब्ध करवाने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है।

विकासखंड द्रंग में इस योजना के अंतर्गत कुल 5684 लाभार्थी चयनित है जिन्हें माह अप्रैल व मई के दौरान कुल 272 अतिरिक्त निशुल्क गैस रिफिल उपलब्ध करवा दिए गए हैं तथा शेष लाभार्थियों को भी उनकी मांग के अनुसार निशुल्क गैस रिफिल की आपूर्ति करवाई जा रही है।

उपमंडल पधर ग्राम पंचायत ग्वाली गांव पुंदल की गुड्डी देवी,निर्मला देवी,पूजा देवी तथा गांव डलाह से सावित्री देवी,उषा,रोशनी देवी ने बताया कि हमें इस समय कोरोनावायरस महामारी व लाक डाउन कर्फ्यू के चलते प्रदेश सरकार ने उचित मूल्य की दुकानों पर चावल,आटा,दालें, तेल,चीनी,आयोडीन नमक व अन्य खाद्य सामग्री समय पर मिल रही है।

ग्राम पंचायत ग्वाली की ज्ञानी देवी,फरहा खान,सुधा देवी,निर्मला देवी ने बताया कि हमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क एक गैस सिलेंडर रिफिल मिल गया है इसलिए हम सब प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का इस कोरोना वायरस महामारी लाक डाउन कर्फ्यू के दौरान हम गरीब परिवार की महिलाओं का ध्यान रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: