सरकार ने तेल कंपनियों को देश को लूटने की दी खुली छूट, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोले राठौर

Spread with love

शिमला, 22 जून 2020। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भारत चीन सीमा पर बढ़ते तनाव पर चिन्ता व्यक्त करते हुए प्रदेश से लगती इसकी सीमा पर गश्त तेज करने को कहा है,जिससे यहां कोई घुसपैठ न हो सके।

उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस पूरे क्षेत्र में चौकसी बढ़ाने के लिए केन्द्र से विशेष आर्थिक सहायता की मांग करने को कहा है।

उन्होंने कहा है कि देश ने अपने 20 जवानों की शहादत दी है, ऐसे में प्रदेश की चीन के साथ लगती सीमा पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कारगर कदम उठाने की बहुत ही जरूरत है।

उन्होंने कहा कि किन्नौर और लाहुल स्पीति जिलों में अंदर और सीमाओं पर विशेष चौकसी की जरुरत है।
राठौर ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर, जिसमें उनका कहना है कि हिमाचल की सीमा में चीन के ड्रोन देखे गए है, पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दूसरी तरफ लाहुल स्पीति के पुलिस अधीक्षक इस बात को नकार रहे हैं।

कहीं न कहीं प्रशासन और सरकार के बीच आपसी तालमेल की भारी कमी देखी जा रही है। इस प्रकार के विरोधाभास सही नहीं है और यह प्रदेश व देश की प्रभुसत्ता के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

राठौर ने पेट्रोल, डीजल के मूल्यों की बढ़ोतरी की भी आलोचना करते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि सरकार ने तेल कंपनियों को देश को लूटने की खुली छूट दे दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 16 दिनों से इनके मूल्यों में लगातार वृद्धि करना लोगों पर अतिरिक्त महंगाई की मार थोपना है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें गिर रही हैं तो दूसरी ओर भारत मे इसके अप्रत्याशित मूल्य बढ़ रहे हैं।

राठौर ने कहा है कि देश कोविड 19 की माहमारी से जूझ रहा है और सरकार लोगों पर महंगाई की मार थोप रही है। आलम यह है कि इन 16 दिनों में पेट्रोल 8.30 रुपये ओर डीज़ल 9.46 रुपये बढ़ा कर कर देश के लोगों की कमर तोड़ दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: