शिमला, 12 मई, 2020। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केन्द्र सरकार द्वारा राजस्व घाटा अनुदान (रेवेन्यु डेफिसिट ग्रान्ट) के रूप में राज्य को 952.58 करोड़ रूपये जारी करने के लिए आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन में आर्थिक तंगी के बावजूद केन्द्र सरकार राज्य की जरूरतों के प्रति हमेशा संवेदनशील रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना आरम्भ की है, ताकि लक्षित वर्ग को जरूरी राहत मिल सके।
उन्होंने कहा कि राज्य में इस योजना का दक्षतापूर्वक कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।