प्रदेश की सबसे बड़ी आर्थिकी सेब पर भी छाये संकट के बादल: राठौर

Spread with love

शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि भाजपा की नीतियों ने आज देश प्रदेश को बर्बादी के कगार पर ला कर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि आज प्रदेश की सबसे बड़ी आर्थिकी सेब पर भी संकट के बादल छाए हैं। सरकार ने समय रहते कोई भी कारगर कदम नही उठाये, परिणामस्वरूप आज बागवानों को अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

सेब बाहुल क्षेत्रों के अपने दौरे के दूसरे दिन रोहड़ू, खड़ा पत्थर व पराला फल मंडी के दौरे के दौरान राठौर ने बागवानों, आढ़तियों व लदानियों से उनकी समस्याओं बारे बातचीत की।

बागवानों ने लेबर, कार्टन, ट्रे आदि पर्याप्त मात्रा के न मिलने की समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि उन्हें अभी से विपणन की समस्या आने लगी है। उन्होंने कहा इस बार सरकार ने एचपीएमसी के कलेक्शन सेंटर भी कम कर दिए हैं, ऐसे में दूरदराज के बागवानों को भारी दिक़तों का सामना करना पड़ सकता है।

राठौर ने बागवानों, आढ़तियों व लदानियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सारी समस्याओं को वह सरकार के समक्ष रखेंगे व उन्हें दूर करने के सभी जल्द प्रयास किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: