निर्माणाधीन विकासात्मक परियोजनाएं तय समय अवधि में होंगी पूरी: जय राम ठाकुर

Spread with love

शिमला 15 जून, 2020। राज्य सरकार निर्माणाधीन विकासात्मक परियोजनाओं को तय समय अवधि के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करेगी तथा धन अभाव को विकास में आड़े नहीं आने नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यह आज शिमला में भाजपा सोलन मंडल की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा।

जय राम ठाकुर ने कहा कि एक समय प्रदेश कोरोना मुक्त बनने की तरफ अग्रसर था, परंतु देश के विभिन्न भागों में फंसे लोगों के प्रदेश में वापिस आने के कारण कोरोना पीड़ितों की संख्या कई गुणा बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसी मुसीबत के समय अपने लोगों को नहीं छोड़ सकती थी, इसलिए ऐसा करना अनिवार्य था। उन्होंने कहा कि लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कोरोना संक्रमण का सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ है तथा कोविड-19 के वही मामले सामने आए हैं, जिन्होंने राज्य से बाहर यात्राएं की हैं, या वे लोग जो कोविड संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार तथा भाजपा राज्य के लोगों से संपर्क स्थापित करने में तकनीक का सर्वोत्तम इस्तेमाल सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिला अधिकारियों, विभिन्न पंचायती राज और शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ लगातार वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपर्क में है।

उन्होंने कहा कि इस कारण न केवल विकासात्मक परियोजनाओं की निगरानी सुनिश्चित हुई है, बल्कि कोविड-19 महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने में भी मदद मिली है।

जय राम ठाकुर ने सोलन विधान सभा क्षेत्र के लोगों का 1.32 लाख मास्क बनाने तथा उनका वितरण करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लोगों ने एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड तथा पीएम केयर्ज में उदारतापूर्वक योगदान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों के सक्रिय सहयोग द्वारा कोरोना वायरस से प्रभावी ढंग से निपटने में मदद मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लाॅकडाउन समाप्त करने के पहले चरण में कई छूट प्रदान की है, परंतु इस समय राज्य में पर्यटकों को आने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थानों को खोलने की भी अनुमति प्रदान नहीं की है, क्योंकि ऐसा करने से शारीरिक दूरी प्रभावित होगी। उन्होंने इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए समय-समय पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना करने का भी आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा तथाकथित स्वास्थ्य घोटाले के बारे में शोर मचाना हैरत की बात है। उन्होंने कहा कि मामला जैसे ही राज्य सरकार के ध्यान में आया, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

जय राम ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र के कांग्रेस नेता राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए इस मामले को बेवजह तूल दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष ऐसा आचरण कर रहे हैं, जैसे उन्हें सरकार चलाने का लम्बा अनुभव प्राप्त है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सलाह दी कि वे पहले कांग्रेस शासित राज्यों की स्थिति को देखें तथा फिर राज्य सरकार पर सवाल उठाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक नेता विहीन पार्टी है, जहां प्रत्येक व्यक्ति अपने आपको नेता पेश करने की कोशिश कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत को आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि सोलन जिला के बद्दी में उत्पादित की जा रही हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन न केवल देश की आवश्यकताओं को पूरा कर रही है, बल्कि इसका निर्यात 15 अन्य देशों को भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: