नेरवा। नेरवा में पिछले तीन दिनों से लगातार आ रहे कोरोना मामलों पर प्रशासन और व्यापार मंडल द्वारा बैठकें आयोजित कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
व्यापार मंडल नेरवा की एक बैठक अध्यक्ष राजीव भिख्टा की अध्यक्षता एवं एक अन्य बैठक एसडीएम चौपाल की अध्यक्षता में स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और व्यापार मंडल नेरवा के साथ आयोजित की गई।
एसडीएम चौपाल ने व्यापार मंडल से आग्रह किया कि कम से कम 15 दिन में एक बार बाजार को सेनेटाइज़ जरूर करें। व्यापारी अपनी दुकान में भीड़ इकट्ठी न होने दें और बिना मास्क आये ग्राहक को सामान न दें और खुद भी हर समय मास्क लगा कर रखें एवं सेनेटाइजर का इस्तेमाल निरंतर करते रहें।
उन्होंने चेतावनी दी है कि निर्देश ना मानने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सम्बंधित दुकान को एक हफ्ते के लिए सील भी किया जा सकता है।
उधर बीएमओ नेरवा डॉ प्रेम चौहान ने जानकारी दी कि मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आया एक व्यक्ति कुछ समय के लिए नेरवा अस्पताल के वार्ड में दाखिल रहा था।
इस वार्ड को ऐतिहात के तौर पर कुछ दिन के लिए सील कर दिया गया है और अस्पताल में जनरल ओपीडी बंद कर दी गई है, केवल आपातकालीन सेवायें ही अस्पताल में जारी हैं।
उन्होंने बताया कि नेरवा में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
व्यापार मंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि बाजार पहले की तरह ही हर रोज खुला रहेगा। राजीव ने व्यापारियों को प्रशासन के निर्देश की पालना की नसीहत दी।