हमीरपुर में कोरोना संक्रमित सवा दो सौ लोग हुए स्वस्थ

Spread with love

हमीरपुर। जिला में कोरोना वायरस कोविड-19 को हराने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन में भी 9 लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि शुक्रवार को कुल मिलाकर 13 लोग ठीक हुए। इन सभी लोगों को शनिवार को घर भेज दिया गया, जहां वे गृह संगरोध में रहेंगे। अब जिला में एक्टिव मामलों की संख्या केवल 43 रह गई है और शनिवार दोपहर तक जिला में स्वस्थ होने वालों की संख्या 225 थी।

उपायुक्त ने कहा कि हमीरपुर जिला का रिकवरी रेट का काफी अच्छा है। संक्रमित लोगों के उपचार में लगे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के सराहनीय प्रयासों तथा मरीजों के अपेक्षित सहयोग से जिला में संक्रमित लोगों के ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उपायुक्त ने स्वस्थ होने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अन्य लोगों को भी कोरोना महामारी के प्रति जागरुक करें।

उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि शुक्रवार देर रात जिन 9 लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उनमें तहसील बड़सर के गांव बियाड़ का 4 वर्षीय बच्चा, नादौन के गांव साई का 56 वर्षीय व्यक्ति, तहसील हमीरपुर के गांव करारा का 41 वर्षीय व्यक्ति, गांव खैरी की 44 वर्षीय महिला, गांव बिझड़ी का 6 वर्षीय बच्चा, भोरंज के गांव सेर-महल का 40 वर्षीय व्यक्ति, भोरंज का 52 वर्षीय व्यक्ति, इसी गांव का 46 वर्षीय व्यक्ति और गलोड़ के गांव मंगुल का 38 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।

डॉ सोनी ने बताया कि शुक्रवार देर रात जारी बुलेटिन में जिला में पॉजीटिव पाए गए 3 लोगों में गलोड़ उपतहसील के गांव भलु की 60 वर्षीय महिला शामिल है जोकि 3 जुलाई को अपने पति और बेटे सहित दिल्ली से आई थी।

दूसरा मामला नालटी के गांव पलसन के तीस वर्षीय युवक का है। वह 2 जुलाई को मुंबई से लौटा था और पॉलीटैक्निक कालेज बड़ू में संस्थागत क्वारंटीन था। हमीरपुर तहसील के गांव भरनांग का 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। यह युवक ड्राईवर है और एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: