हमीरपुर। जिला में कल आठ और लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि टौणी देवी तहसील के गांव बराड़ा में बीते दिनों संक्रमित पाए गए 7 वर्षीय बच्चे, 22 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय महिला और 28 वर्षीय महिला की फॉलोअप रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है।
इसी प्रकार स्वस्थ हुए अन्य चार लोगों में नागरिक अस्पताल सुजानपुर का 35 वर्षीय व्यक्ति, बड़सर के गांव जजरी का 31 वर्षीय व्यक्ति, नादौन की 23 वर्षीय महिला और टौणी देवी तहसील के गांव दरबियाड़ का 45 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं।
डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि ये सभी लोग एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे।