प्रदेश में डराने लगा कोरोना, पिछले 24 घंटों में 2446 केस, 6 ने गवाईं जान

Spread with love

शिमला। कोरोना ने अब प्रदेश में डराना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2446 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान इस महामारी से 6 लोगों ने अपनी जान गवाईं है।

कोरोना की तीसरी लहर में एक दिन में यह सबसे ज्यादा केस हैं। वहीं 6 मौतों से भी हड़कम्प मच गया है।

जिला बिलासपुर में 214, चम्बा जिला में 75, हमीरपुर में 168, कांगड़ा जिला में 348, किन्नौर में 46, कुल्लू जिला में 119, लाहौल व स्पीति में 8, मंडी जिला में 312, जिला शिमला में 280, सिरमौर में 310, सोलन में 359 और जिला ऊना में 207 मामले सामने आए हैं।

बिलासपुर में 90, चम्बा में 8, जिला हमीरपुर में 287, कांगड़ा में 295, जिला किन्नौर में 13, कुल्लू में 50, लाहौल व स्पीति में 1, मंडी जिला में 145, शिमला में 106, जिला सिरमौर में 46, सोलन में 219 और जिला ऊना में 32 लोग ठीक हुए हैं।

इस दौरान प्रदेश में 12850 लोगों की सैंपलिंग की गई।

पिछले 24 घंटों में कांगड़ा में 4 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। चम्बा और ऊना में 1-1 व्यक्ति ने अपनी जान गवाईं है।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना सक्रिय केसों का आंकड़ा 12142 पहुंच गया है। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है, जोकि चिंता का विषय बनता जा रहा है।

कोरोना से मौतों का आंकड़ा 3880 पहुंच गया है।

प्रदेश में अभी तक 245811 लोग इस बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं जबकि 229746 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कदम उठा रही है। प्रदेश में किशोरों को वैक्सीन और बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है। सरकारी दफ्तरों को हफ्ते में पांच दिन खोलने के आदेश लागू किए गए हैं। बाजारों के खुलने बन्द करने का समय भी निश्चित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: