हमीरपुर,15 जून, 2020। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ अर्चना सोनी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशन एवं अन्य विभागों के सहयोग से कोरोना संक्रमण को रोकने, संक्रमित मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने व उनके उपचार हेतु व्यापक प्रबंध किए हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर देखभाल, पौष्टिक व अच्छा भोजन, संगरोध संस्थानों में निरंतर आईईसी/जगरूकता गतिविधियां व कोविड-19 बचाव बारे जानकारियां प्रदान की जा रही हैं।
जिला में कुल संक्रमित लोगों में से अधिकांश बाहरी राज्यों से आए हैं। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं व प्रशासकीय प्रबंधों के कारण 131 में से 104 मरीज स्वास्थ्य लाभ पाकर घर जा चुके हैं। सुखद पहलू यह है कि कोविड-19 समर्पित स्वास्थ्य संस्थान भोटा में अभी कोई मरीज दाखिल नहीं है। समर्पित कोविड केयर सेंटर, हमीरपुर में दाखिल मरीज भी निरंतर स्वस्थ हो रहे हैं।
सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जारी गृह व संस्थागत संगरोध नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। आशा व स्वास्थ्य वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायती राज व अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इसमें अपना सहयोग दिया है।
जिला की जनता ने भी जिम्मेवार व जागरूक नागरिक का फर्ज निभाया। संगरोध नियमों की अवहेलना पर स्थानीय जनता व जन प्रतिनिधियों ने तत्काल प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी और अपने स्तर पर भी मदद की। इससे अफवाहों के तत्काल निराकरण सहित कई सुरक्षात्मक कदम उठाने में सहायता मिली।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं पर नियमों की अवहेलना हो रही है तो वे तत्काल मामला जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के ध्यान में लाएं, ताकि समय पर कार्यवाही की जा सके। लोग किसी तरह की अफवाहों में न आएं तथा उनके द्वारा दी गई हर सूचना की छानबीन कर उचित कार्यवाही की जाएगी।