शिमला। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन तथा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिला बिलासपुर के जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कृष्ण पाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
कृष्ण पाल का निधन वीरवार देर सायं चण्डीगढ़ के निजी अस्पताल में हुआ, जहां वह पिछले कुछ दिनों से उपचाराधीन थे।
हरबंस सिंह ब्रसकोन ने कहा कि कृष्ण पाल ने विभाग में बतौर सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी अपनी मूल्यवान सेवाएं दी और उसके उपरान्त जिला लोक सम्पर्क अधिकारी के रूप में पदोन्नत हुए।
विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।