शिमला, news24x365.com। हिमाचल हलवाई एवं ढाबा चाट विक्रेता यूनियन के पदाधिकारियों ने आज शिमला मण्डल भाजपा महामंत्री गगन लखनपाल की अगुआई में शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज से उनके आवास पर भेंट की।
उन्होंने प्रदेश के ग्रीन जोन क्षेत्र में अन्य दुकानों के साथ-साथ हलवाई, बेक्री आदि की दुकानों को भी खोलने का आग्रह किया। शिक्षा मंत्री ने उन्हें नियमों के अनुरूप हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा इनकी अन्य मांगों पर भी गंभीरता से विचार करने की बात कही।
यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में उन्हें काउंटर सेल, पैकिंग अथवा होम डिलिवरी के तहत यह सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान विक्रेता द्वारा दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाने तथा सैनेटाइजर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष अशवनी शर्मा, जितेन्द्र व नवीन सूद उपस्थित थे।